नए शिक्षा सत्र में 247 दिन लगेंगे स्कूल

नए शिक्षा सत्र में 247 दिन लगेंगे स्कूल - राज्य के निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने 28 जून 2019 को शिक्षा विभाग के सत्र 2019_20 के लिए शिविरा पंचांग जारी किया गया।

नए शिक्षा सत्र में एक जुलाई 2019 से 30 जून,2020 तक कुल 247 दिन स्कूल खुलेगे।जिसमें 52 रविवार एवं 67 अन्य अवकाश शामिल है।
education


 स्कूलों में नए शिक्षा सत्र में 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी साथ ही वर्तमान शिक्षा सत्र की पूरक परीक्षाएं चार से छ जुलाई तक होगी।

अबकी बार स्कूलों में मध्यावधि अवकाश 22 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एवं शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा।

इस बार जारी शिविरा पंचाग में बच्चों का  ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 मई से 30 जून तक 45 दिन का रहेगा लेकिन बड़ी विडंबना है कि शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 मई से 23 जून तक ही रहेगा।नया सत्र एक मई से शुरू होगा।

इस शिविरा पंचाग को राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने शिक्षकों के लिए छलवा बताया है ।

शिक्षक सम्मेलन एवं प्रतियोगिताएं

इस सत्र में शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 20-21 सितंबर को एवं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 22 एवं 23 नवंबर को आयोजित होंगे।

शिविरा पंचाग के अनुसार 11-12 नवंबर को ब्लॉक स्तरीय एवं 26 से 28 दिसंबर तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित होगी।               

ये रहेगा परीक्षा कार्यक्रम

प्रथम परख : 19 से 21 अगस्त                         
दूसरे परख : 17 से 19 अक्टूबर                         
अद्र्ध वार्षिक परीक्षा : 10 से 23 दिसंबर
तृतीय परख : 13 से 15 फरवरी                     
वार्षिक परीक्षा : 9 से 24 अप्रैल   
परिणाम की घोषणा : 30 अप्रैल                     


इनका कहना है

राज्य के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी शिक्षा सत्र 2012-13 कैलेंडर के हिसाब से होगा जिसमें स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 मई से 30 जून तक होता था।

लेकिन विभाग की ओर से जारी शिविरा पंचाग में शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 मई से 23 जून तक ही किया गया जिससे शिक्षकों को मिलने व वाले अवकाश में 7 दिन के अवकाश कि कटौती की गई है,

जो शिक्षकों के साथ छलवा है संघ मांग करता है कि शिक्षकों के लिए अवकाश भी 30 जून तक किए जाएं या 7 दिन के अवकाश मै कार्य करने की एवज में पी एल दी जाएं।

सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related News

Rajputana News e-paper daily digital edition, published and circulated from Jaipur Rajasthan

Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Youtube
                     
और नया पुराने