सामुदायिक बाल सभाओ में जयपुर की 8वीं रैंक - सामुदायिक बाल सभाओं से विद्यालयों में अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों का जुड़ाव बढ़ा है. राज्य स्तर रैंकिंग में जून 2019 में जयपुर की 8वीं रैंक है.
कुछ घटकों में डाटा फीड होने के बाद जयपुर टॉप पाँच जिलों में शामिल हो जाएगा. यह बात बुधवार को जिला निष्पादक समिति की बैठक में सामने आई.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर) कनिष्क सैनी ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली.
उन्होंने अधिकारीयों को और अधिक ऊर्जा तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए कहा. इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बाल सभाओं के जरिए विद्यालय विकास में सहायता राशि भी प्राप्त हो रही है.
माध्यमिक विद्यालयों में अभी तक करीब 10 लाख और प्रारंभिक शिक्षा विद्यालयों में 3 लाख 30 हजार से अधिक की सहायता राशि मिली है.
सामुदायिक बाल सभाओ में जयपुर की 8वीं रैंक Jaipur gets 8th rank in samudayik bal sabha
कुछ घटकों में डाटा फीड होने के बाद जयपुर टॉप पाँच जिलों में शामिल हो जाएगा. यह बात बुधवार को जिला निष्पादक समिति की बैठक में सामने आई.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर) कनिष्क सैनी ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली.
उन्होंने अधिकारीयों को और अधिक ऊर्जा तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए कहा. इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बाल सभाओं के जरिए विद्यालय विकास में सहायता राशि भी प्राप्त हो रही है.
माध्यमिक विद्यालयों में अभी तक करीब 10 लाख और प्रारंभिक शिक्षा विद्यालयों में 3 लाख 30 हजार से अधिक की सहायता राशि मिली है.
सामुदायिक बाल सभाओ में जयपुर की 8वीं रैंक Jaipur gets 8th rank in samudayik bal sabha