जादुई ऑक्टोपस के किरदार में नजर आएँगे शाहरुख

जादुई ऑक्टोपस के किरदार में नजर आएँगे शाहरुख - बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अंडरवाटर साइंस फिक्शन में जादुई ऑक्टोपस के किरदार में नजर आ सकते हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मकार शंकर, फिल्म 2.0 की सफलता के बाद नई साइंस थ्रिलर बनाने की तैयारी में है.

जादुई ऑक्टोपस के किरदार में नजर आएँगे शाहरुख

पहले चर्चा थी कि वह इस फिल्म मे ऋतिक रोशन को लेना चाहते हैं परन्तु इस पर ना तो ऋतिक और ना ही उनकी तरफ से कोई कन्फर्मेशन आया.

अब चर्चा है कि शाहरुख इस फिल्म में काम कर सकते हैं और उनका रोल काफी इंटरेस्टिंग होगा. फिल्म में वह ऑक्टोपस की तरह जीव बनने वाले हैं जिसके पास सुपर हीरो पावर्स होंगे.

शाहरुख़ ने पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म जीरो की घोषणा के बाद कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है और उन्हें अंडरवाटर एडवेंचर फिल्म ऑफर की गई है.

बताया जा रहा है कि शंकर उनके जवाब का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 2.0 के बाद शंकर की फिल्म इंडियन 2 होगी लेकिन साथ में वह इस एक और प्रोजेक्ट पर कम कर रहे हैं.

यह फिल्म अंडरवाटर साइंस फिक्शन है.

जादुई ऑक्टोपस के किरदार में नजर आएँगे शाहरुख Shahrukh will play role of a magical octopus

और नया पुराने