एसी और कूलर के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन जारी - कोरोना के भारी संक्रमण के बीच (एसी) के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।
इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स द्वारा तैयार 18 पेज की गाइडलाइन केंद्र सरकार ने जारी की है।
इसमें कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के बीच घर में एसी का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियन के बीच होना चाहिए। साथ ही, नमी की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए।
कई जगह ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां एसी के जरिये हवा में फैले विषाणु ने कई लोगों को संक्रमित कर दिया। अगर लंबे समय से एसी का इस्तेमाल नहीं किया गया है तो पहले इसकी सर्विस करा ले।
आशंका है कि लंबे समय से एसी न इस्तेमाल होने वाले एसी में फंगस का खतरा भी हो सकता है।
डेजर्ट कूलर में एयर फिल्टर लगाना बेहतर रहेगा, ताकि धूल और अन्य तरह की गंदगी अंदर न आए। कूलर टैंक की नियमित तौर पर सफाई करते रहे और रसायनों के इस्तेमाल से सेनेटाइज भी करें तो बेहतर है।
घर में पंखे का इस्तेमाल करते समय भी खिड़कियों को थोड़ा खोलकर रखा जाए। अगर कमरे में एग्जास्ट फैन है तो उसे भी चला दें ताकि यह बेहतर वेंटीलेशन बना सके।
एसी को 24 से 30 डिग्री के बीच रहने की सलाह दी गई है।
इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स द्वारा तैयार 18 पेज की गाइडलाइन केंद्र सरकार ने जारी की है।
इसमें कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के बीच घर में एसी का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियन के बीच होना चाहिए। साथ ही, नमी की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए।
दरअसल, विशेषज्ञ संक्रमण के इस दौर में एसी के सतर्कता से इस्तेमाल की हिदायत दे रहे हैं।
कई जगह ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां एसी के जरिये हवा में फैले विषाणु ने कई लोगों को संक्रमित कर दिया। अगर लंबे समय से एसी का इस्तेमाल नहीं किया गया है तो पहले इसकी सर्विस करा ले।
उस जगह पर ज्यादा से ज्यादा वेंटिलेशन होना चाहिए, ताकि ताजी हवा आती रहे।
आशंका है कि लंबे समय से एसी न इस्तेमाल होने वाले एसी में फंगस का खतरा भी हो सकता है।
डेजर्ट कूलर में भी ध्यान रखें
डेजर्ट कूलर में एयर फिल्टर लगाना बेहतर रहेगा, ताकि धूल और अन्य तरह की गंदगी अंदर न आए। कूलर टैंक की नियमित तौर पर सफाई करते रहे और रसायनों के इस्तेमाल से सेनेटाइज भी करें तो बेहतर है।
पंखा चलाने में भी सावधानी जरूरी
घर में पंखे का इस्तेमाल करते समय भी खिड़कियों को थोड़ा खोलकर रखा जाए। अगर कमरे में एग्जास्ट फैन है तो उसे भी चला दें ताकि यह बेहतर वेंटीलेशन बना सके।
हेल्थ सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More health Related Articles
एसी और कूलर के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन जारी
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related News
Follow us: Facebook
Post Business Listing - for all around India
See More Related News
Follow us: Facebook
Post Business Listing - for all around India